मेरा चाँद
मेरा चाँद मेरे दिल में रहता है
मेरे चाँद के लिए तो हर दिन
मेरा करवा-चोथ रहता है !
मांग भरी जिस चाँद ने मेरी
उसकी शीतल सी छाव
मेरे बगिया में रहती है !
खिलते है फुल खुशियों के
जिसके प्यार से !
वो चाँद मेरे दिल में रहता है
मेरे चाँद के लिए तो हर दिन
मेरा करवा-चोथ रहता है !
विजय गिरी