थामे रखना हाथ मेरा
वरना आज़ाद पंछी की तरह
मै उड़ जाऊंगा
यादो में तेरी एक
मीठा सा दर्द बनके बस जाऊंगा !
छोड़ना न कभी साथ मेरा
वरना मैं तो मर जाऊंगा
देना तुम भी साथ मेरा,
वादा है तुमसे ...
गुलाब की पंखुड़ी बन के
तेरे लिए बिखर जाऊंगा !
मेरी वफ़ा मेरी चाहत को कभी
यु ही नज़रंदाज़ न करना !
वरना मैं तो टूट जाऊंगा !
थामे रखना तुम भी साथ मेरा
मैं तो मर कर भी
तेरा दमन खुशियों से भर जाऊंगा
- Vijay Giri
No comments:
Post a Comment