Friday, 19 July 2013



!! मेरी बेबसी !! 

 मेरे फैसलों से हैरान रह जाते है सब !


अक्सर गम खरीद कर प्यार निभाता हू !
इसलिए शायद "विजय"को ठुकराते है सब !

करते है लोग "विजय"से बेवफाई
और मेरे बहते हुए अश्को से अपने
दिल की प्यास बुझाते है सब !

छोड़ देते है अक्सर लोग सुन-सान
राहों में "विजय" का साथ !

और दूर से ही "विजय" की बेबसी पर
मुस्कुराते है सब !
VIJAY GIRI

No comments:

Post a Comment