Saturday, 3 March 2012

कशक


कसक 
 <= = = = = = = => 
इस दिल में एक कशक सी रहती है !
जीन पलकों ने संजोये थे सपने 
वो पलके भी अब रोते-रोते 
सोती है !

ना जाने लगी ये किसकी नज़र 
जो खिले हुए बागो में भी 
वो फूलो पे उदासी सी रहती है !

हरा-भरा है घर आँगन मेरा 
हर कोने से किलकारी गूंजती है !

पर जाने क्यों हर-पल मुझे एक
कमी सी इस दिल में खलती है !

हर सुबह की किरणों में मुझे 
एक उम्मीद की रौशनी आती है !
पर ढलती हुई शामो में ये सासे
थम सी जाती है !

रस्ता देख रही ये सुनी नज़रे 
ये पलके भी छलक-छलक 
सी जाती है !

बिता हुआ हर वो लम्हा यादो 
में एक कसक सी दे जाती है !
विजय गिरी 

No comments:

Post a Comment