Sunday, 12 January 2014



भारत माता के लाल तुम्ही हो 
भरस्टाचार के खिलाफ उठने वाले 
वो इन्कलाब तुम्ही हो 

ऐ मेरे आज़ाद देश के गुलाम सिपाहियो 

ये चीन-पाकिस्तान के छल से
 तुम विचलित ना हो 

अगर खोल दिए जाये हाथ तुम्हारे 
 तो दुश्मनो का सर कलम करने वाले 
वो समसिर तुम्ही हो !

No comments:

Post a Comment