इश्क़
कमब्खत ये इश्क भी क्या चीज है
ख़वाबों में आकर
दीवानो को
तड़पती है ये इश्क !
सामने आने पर
जाने क्यों
शर्माती
और नज़रे चुराती है ये इश्क !
माना कि ख़ुदा ने
बड़ी ही
फुर्सत से नवाजा है
इस इश्क को !
दीवानों ने भी तो
अपने ईमान अपनी शिदद्त
से
चाहा है इस इश्क को !
फिर भी जानें क्यों
दीवानो को बार-बार
आजमाती है
ये इश्क !
प्रेम से ही बंदगी है ...
ReplyDeleteप्रेम से ही जिंदगी है ...
प्रेम जीत कर भी हर है...
पर इसमें ख़ुशी अपार है ...
प्रेम से ही घर द्वार है ...
प्रेम से ही संसार है .....
देवेन्द्र " सागर "