Monday, 13 May 2013

बलात्कार-अत्याचार क्यों ?

ये इन्सान क्यों हैवान होता जा रहा है
ये मानवता--इन्सानियत का रिश्ता
क्यों तार-तार होता जा रहा है !

ये माशूम सी बच्चीयो पर क्यों  परहार
अत्याचार-बलात्कार का
होता जा रहा है !

जिस माशूम का नहीं होता कोई दोष !
क्यों उनके दिलो पर ता-उम्र के लिए
ज़ख्मो का निशान होता जा रहा है !

ये भारत देश तो है !
राम-रहीम -मीरा-राधा के संस्कारो वाला !
अपनी रीती-रिवाजो से जाना-पहचाना !

फिर क्यों इंसानों में जानवरों सा
संस्कार होता जा रहा है !

VIJAY GIRI

No comments:

Post a Comment