Monday, 13 May 2013



कुछ अंकल जी बालो में खेजब लगते
तो बेटा जी भी राह चलती लडकियों
को देख सिटी बजाते !
कुछ आंटी जी लाली पोतती
तो बिटिया रानी भी
छोटे-छोटे कपड़ो के फेसन में इठलाती !
कुछ लड़के लोग भी नहीं है कम
गर्ल फ्रेंड के लिए तो
इनकी जेबे रहती है
हमेशा गर्म !
कुछ लडकिया भी अपनी अदाए दिखाती है
अपने बॉय फ्रेंड की गाड़ी पे फेवी क़ुइक की तरह
चिपकी नज़र आती है !
घटती है कोई घटना तो
हम सब शर्म की बाते बतियाते है !
उस समय लोग शायद अपने संस्कार
अपने कर्मो को भूल जाते है !

विजय गिरी

No comments:

Post a Comment