Tuesday, 29 November 2011

बेबसी की तड़प


तडपती रही वो मेरी जिंदगी 
मेरे ही नजरो के सामने और 
हम कुछ कर भी ना पाए !

क्या बताए हम तुम्हे दर्द-ए
दिल दोस्तों बड़ी मुद्दत से 
मिले वो हमें !

और हम थे इतने मजबूर
की दो लफ्ज प्यार के 
बोल भी ना पाए !

लोग आते रहे लोग जाते रहे 
कुछ तो हमारी बेबसी पे 
मुस्कुराते रहे !

तडपती रही वो जिंदगी हमारी
और हम दूर से ही तनहा 
बैठे अपने अस्क बहते रहे !

इस से बड़ी बेबसी भी क्या होगी
की हम अपनी तडपती हुई 
जिंदगी को दो पल का साथ 
दे - ना सके !

और रोना भी चाहा तो 
दिल खोल के रो ना सके !

विजय गिरी 



2 comments:

  1. विजय भाई बेहतरीन रचना है
    दोस्त अगर हम जैसे पागल मिल जाये तो जिंदगी के मायने बदल जायेंगे....
    देश का कायाकल्प हो जायेगा....

    ReplyDelete
  2. satish bhai ji es bebsi ko mene khud mehsus kiya hai
    aap ka bahut-bahut aabhar

    ReplyDelete