प्यार ईमान,प्यार खुदा !
ये प्यार तो हर दिल को होता है..
प्यार इबादत,प्यार जिंदगी !
ये प्यार तो हर दिल को छूता है..
प्यार कसम,प्यार विश्वास..!
ये प्यार तो बड़े तप से होता है..
प्यार जख्म,प्यार में हर दिल कुर्बान !
इस प्यार में फिर क्यों हर कोई रोता है...?
प्यार जन्नत,प्यार जहाँन ..!
इस प्यार में फिर क्यों कोई खुदा को खोता है...?
by==vijay giri
No comments:
Post a Comment