प्यार का खिलौना
<---------------------->
होश वालो की दुनीया में तो
हमें बहुत डर लगता है !
सुना है उनकी दुनीया में तो
प्यार का खिलौना बिकता है !
टूटे हुए दिलो की नुमाइश जब
मैखानो में लगता है !
जहा एक जाम पे वो प्यार का
बंधन बेवफाई के लफ्जो में
बदलता है !
एसी दुनीया वालो से हमें डर
लगता है !
अरे हमें मदहोश रहने दो
अपनी ही दुनीया में यारो !
भला इस मतलब के ज़माने
में दर्द-ए-गम की दावा कौन
रखता है !
विजय गिरी
wah wah ek dam superbb line ....
ReplyDeletesukriya ji
ReplyDelete