मेरा प्यार
उनकी हर यादो को अपने सीने
से लगा रखा है !
मोहब्त न हो बदनाम
उनकी बेवफाई को दिल में
छुपा रखा है !
उन्हें तो इस बात की खबर
भी नहीं यारो !
हमने तो कब्र में ही अब अपना
आशियाना बना रखा है !
वो बैठे है अपने महबूब के साथ
सुकून से वहा !
जहा इस दुनिया वालो ने मेरी
कबर पे फूलो को सजा रखा है
विजय गिरी
No comments:
Post a Comment