ओ मैया शेरो वाली विनती सुन लो हमारी
हम बच्चे तेरे तू है मैया हमारी !
दो हमको भी तुम वरदान कर दो हमसब
बच्चो का तुम कल्याण !
हमारे दिल में भी जोत जली है
हर जगह मांगने वालो की भीड़ बड़ी है !
हम तो कब से है तेरे दवार पे
खली ये झोली पड़ी है !
तुम तो करती ओ मैया जगत का कल्याण
हम तो है तेरे बच्चे बड़े नादान दो हमको
भी थोडा प्यार !
हम बच्चो की आस बड़ी है !
मैया सुन लो मेरी भी पुकार कर दो
मैया तुम सब का कल्याण !
मेने भी तेरी जोत राखी है !
विजय गिरी