उफ़.... वो भी क्या जमाना था ...!
वो लाल दुपट्टे वाली लड़की और
एक लड़का पागल दीवाना था !
रात -रात भर जाग के वो प्रेम -पत्र
लीखने का अंदाज बड़ा ही निराला था !
जेब में लीये चिट्ठी साइकिल पे
घुमने वाला वो लड़का आशिक
बड़ा ही दीवाना था !
घर से स्कूल- से-स्कूल तक पीछा
करने वाला वो लड़का मनो
उस घर का नौकर बड़ा ही
पुराना था !
और अब :::--
अब तो अपनी ही सब की एक
प्रेम-कहानी है !
चेहरे पे बंधा नकाब और हाथो
में इलेक्ट्रोनिक घोड़े की चाभी है !
मोबाइल में करे ये MSG टाइप लो
ये दिल तुम्हारा है !
ना प्यार का एहसास ना दिल में कोई
जस्बाद जहा भी देखी सुन्दर कन्या फिर से
ये दिल तुम्हारा है !
वाह रे मेरे ऊपर वाले ये केसा
जमाना है.......!
विजय गिरी
No comments:
Post a Comment