Thursday, 17 July 2014

 

मेरे सीने में बड़ी पीड़ा होती है
जब कोख में कोई नन्ही परी
दफ़न होती है !!

मेरे दिल में एक कशक सी होती है
जब दहेज़ के नाम पर
कोई जननी दफ़न होती होती है !!

मेरी कलम स्याही नहीं
पीड़ा के अश्क उगलती है
ज़ख्मो पर मलहम बनने वाली
 नारी जब प्यार लिखते-लिखते भी
दफ़न होती है !!

विजय गिरी

1 comment:

  1. ᐉ Casino site | Play casino games for real money | Choo Casino
    Play casino หารายได้เสริม games 메리트 카지노 쿠폰 for real money! Sign up 카지노 today and enjoy hundreds of the latest casino games. Grab your welcome bonus & free spins today!

    ReplyDelete