Thursday, 17 July 2014


दिल से दिल मिला के गोरी
 चल तू भी मेरी रहो पर
 तुम्हे जन्नत की शेर कराउंगा
 बाहों में भर कर अपनी
 गोरी जन्मो-जन्मो के लिए
 तेरा में हो जाऊंगा !!

थाम ले गोरी अब तू भी दिल मेरा
 वार्ना तू पछताएगी
 नहीं मिलेगा कोई दीवाना
 मुझ जैसा
 तुम्हे याद मेरी बहुत आएगी!!

दिल दुखायेगे तुम्हार ये दुनिया वाले
 मेरी ये सांसे जब तुमसे रुठ जाएगी
दिल से दिल मिला के गोरी
 चल तू भी मेरी रहो पर
 पा कर तेरा प्यार रांझा में बन जाउंगा
 साथ तेरा पा कर गोरी
 जन्मो-जन्मो के लिए तेरा में हो जाऊंगा !!

No comments:

Post a Comment