Thursday, 17 July 2014



तूने दिल तोड़ दिया
 मेने तेरा शहर छोड़ दिया !!

लौट चला मैं वो गाओं
 जहाँ उस गोरी ने जीना छोड़ दिया !!

चका-चोंध तेरे शहर ने
 रास्ता भटका दिया!!

लौट चला मैं वो गाओं
 जहाँ उस गोरी ने मेरा साये से
 एक रिस्ता बांध लिया !!

तूने दिल तोड़ दिया
 मेने तेरा शहर छोड़ दिया !!

विजय गिरी

No comments:

Post a Comment