Tuesday, 15 July 2014



अगर जो तुम रूठे
तो मैं टूट जाऊंगा !!

हो कर जुदा तुमसे
दूर बहुत मैं चला
जाऊंगा !!

ढूँढोगे इस जहां में
तुम मुझे
आश्मान में छोटा तारा
बन के छुप जाऊंगा !!

जब दिल दुखाये
कोई तुम्हारा

याद करना मुझे
पलकों से मोती बन कर
साथ निभाउंगा मैं !!

विजय गिरी !!

No comments:

Post a Comment