Tuesday, 15 July 2014

 
ना दुःखा दिल तू किसी का
हर दिल में खुदा बसता है !!

टूटता है दिल किसी का
तो वो खुदा रूठता है !!

तोड़ दिल मुस्कुराते है
वो लोग
मिटटी का जो खुदा
बेचता है !!

विजय गिरी

No comments:

Post a Comment