किसी का जब दिल टूट जाता है
अश्क आँखों से छलक आता है
बहुत याद आता है
जब कोई अपना रूठ जाता है !!
दिल में एक दर्द सा होता है
जब ज़िंदगी कहने वाला भी
किसी और का हो जाता है !!
हम तो बिखरते जाते है
गुलाब की तरह
वो तो काँटों में भी
रोशन बाग़ सा हो जाते है !!
VIJAY GIRI
No comments:
Post a Comment